A Creative Writing Page -Rahul Khandelwal | मेरा अनुभव ही मेरा जीवन है और मेरे हर लेखन में ये दर्ज है।
Friday, March 26, 2021
ख़ुश नसीब है हम कि ध्रुव जैसे लोग जब तक थे तो देश की सेवा करते थे, अब नहीं है तो कभी-कभी कहानी का पात्र बन कर याद दिलाते है कि हमने क्या तय किया था।
'उम्मीदों और आशाओं में गुज़ारा करना फितरत बन गई है', इन आदतों ने भी कुछ ऐसा घेरा कि कब ये नशे का रूप धारण करती गई, खबर नहीं।
"मंगल की बात और है, लेकिन मुझे हर दिन का समझ नहीं आता", बेटे को समझने की असमर्थता दर्शाते हुए माँ बोली।
(अपनी चुप्पी साधे बैठे रहने की आदत का उल्लंघन न करते हुए आज भी उसने कोई जवाब नही दिया, एक अरसा होने को चला)।
'उम्मीदों और आशाओं में गुज़ारा करना फितरत बन गई है', इन आदतों ने भी कुछ ऐसा घेरा कि कब ये नशे का रूप धारण करती गई, खबर नहीं।
खुद को दिलासा देने के लिए इन तमाम आदतों को पाला हुआ है या वाकई कोई जवाब भी आता है? क्या इन सब सवालों के जवाब से वो आज भी अनजान है या सब कुछ जानते हुए भी स्वीकार इसलिए नहीं करता क्योंकि वो आज भी इस डर से बाहर नहीं निकल पाया है कि हां अब वो नहीं हैं?
रोज़ाना शाम सात बजे पाँच लफ्ज़ लिख एक चिट्ठी शिव चौक पे लगी डाक पेट्टी में डाल आता है और साल भर से भोलाराम का इंतज़ार कर रहा है। भोलाराम की पिछले ही साल डाकिया घर मे नौकरी लगी थी।
___________________
20-10-2018
Rahul Khandelwal
Monday, March 22, 2021
अब क़सूर किसका है? उस बच्ची का? उसकी मानसिकता का? उसके विद्यालय का? या उसकी संगत का?
I am sorry Archana, I wish I had called you.
I lied to you on thursday morning that I would call you again. I remember we used to have a scheduled time in a day when we were together and free. We both like silence around us when we talk but that day when we were on phone there was none and I had no other choice than covering myself under the bunker so that I could’ve pretended to be free because only there I could have a little silence. It was hard to find such a place amidst on going shelling all around where I could’ve pretended to be with you. I lied to you last night when I said I was with my friends in my unit. I wasn’t there. Not in my unit, not in my room but in Mantalai area of Udhampur district where I along with other three soldiers left this world. I am sorry Archana, I wish I had called you.
____________________
29-07-2019
Rahul Khandelwal
Monday, March 15, 2021
Is human reason the final deciding factor?
Individual reason or self interpretation/realisation and complete dependence on written works viz. religious texts, sacred literature etc. one uses, are the two different choices that have a big difference. These choices stand at the opposite ends and make two different types of persons who choose differently. However, the difference can be reduced if one uses the same written works by interpreting them rationally in one’s own way.
Thus individual reason is the decisive factor. Yes.
_____________________
08-08-2020
Rahul Khandelwal
Sunday, March 14, 2021
अपराध के ताल्लुकात किस धर्म से है? फ़ैसला आप करे।
मैं दरख्वास्त करता हूँ उनकी दोस्त और ऐसे लोगों से कि वो अपने आपको अपने मज़हब का हिस्सा बताने पर शर्म महसूस न करे। क्यूँकि अगर उनकी क़ौम के कुछ लोगों द्वारा किए गए हमले करना जुर्म है तो अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची के साथ हुआ शर्मनाक हादसा भी जुर्म है और मुंबई में पायल तड़वी को उनकी जाति के आधार पर तीन वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा इस क़दर प्रताड़ित करना कि वो मजबूर हो गई ख़ुदकुशी करने पर, यह भी जुर्म है। अब किस क़ौम को दोषी ठहराया जाए? क्या इन हादसों के लिए अब आप और हम शर्म महसूस करने लगे क्यूँकि जुर्म करने वाला आपका और हमारे मज़हब से आता है? ऐसी धारणाओं का पनपना सिर्फ़ और सिर्फ़ हमें नफ़रत की ओर ले जाएगा और कहीं नहीं। अपराध के ताल्लुकात किस धर्म से है? फ़ैसला आप करे।
___________________
Rahul Khandelwal
25-07-2020
लिखना हमें हमारे होने का एहसास कराता है।
लिखना हमें हमारे होने का एहसास कराता है।
जैसे बारिश की बूँदे मिट्टी को उसकी सौंधी ख़ुशबू का एहसास कराती है,
या जैसे उन ऊँचे क़द वाले पेड़ों को उनकी विशिष्टता का एहसास शाम के वक़्त उस पर लौट आने के बाद वो बगुले कराते है,
या जैसे सूरज की किरणें बूँदों को तेज़ धूप और मेंह के वक़्त उनमें छिपे सात रंगो का एहसास कराती हैं,
कुछ वैसी ही अनुभूति काग़ज़-कलम कराते है।
___________________
14-03-2020
Rahul Khandelwal
Impalpable
I wish I could write the history of the inner lives of humans’ conditions— hidden motivations and deep-seated intentions. Life appears outsi...

-
बैंगनी रंग का लिबास ओढ़े दिसंबर के आखिरी दिन की स्मृतियाँ आती है सालाना दरवाज़े की सीढ़ियों तक स्मृतियाँ नहीं देती हैं दस्तक साथ आई लिबास...
-
बाहरी शोर की फितरत है परतों में तब्दील होते चले जाना चेहरे के लिए एक नया कृत्रिम नकाब बन जाना ढक लेती हैं ये धुंधली परतें फिर तुम्हें, तुम्ह...
-
मैं नहीं चाहता इतिहास मिटा दिया जाएं मनुष्यों के हिस्सों की कई असलियत दफ़न है वहां मनुष्यता के तत्व है वे— निश्छल और पाक बनती है जिनसे परिभ...