आपकी अंतरात्मा के अस्तित्व का संबंध आपके जीवन से है, विध्वंसता से नहीं।
उन्होंने कई शहर तबाह किए
नहीं बख्शा हर उम्र के बेकसूरों को भी
मलबे में तब्दील कर दी गई
कई इमारतें और इबादत के स्थल
लेकिन नहीं विध्वंस कर पाई उनकी नफ़रत
मेरी अविनाशी अंतरात्मा और आस्था को
जिसके अस्तित्व का संबंध मेरे जीवन से है
उनके अहंकार से नहीं
__________________
01-02-2024
Rahul Khandelwal
No comments:
Post a Comment