Wednesday, February 21, 2024

अविनाशी अंतरात्मा



आपकी अंतरात्मा के अस्तित्व का संबंध आपके जीवन से है, विध्वंसता से नहीं।


उन्होंने कई शहर तबाह किए

नहीं बख्शा हर उम्र के बेकसूरों को भी

मलबे में तब्दील कर दी गई

कई इमारतें और इबादत के स्थल


लेकिन नहीं विध्वंस कर पाई उनकी नफ़रत

मेरी अविनाशी अंतरात्मा और आस्था को

जिसके अस्तित्व का संबंध मेरे जीवन से है

उनके अहंकार से नहीं

__________________

01-02-2024

Rahul Khandelwal 

No comments:

Post a Comment

Impalpable

I wish I could write the history of the inner lives of humans’ conditions— hidden motivations and deep-seated intentions. Life appears outsi...