Tuesday, April 23, 2024

विनती


हे संचालक! दृष्टि दें और ले चल।

कृत्रिमताओं से सत्यता की ओर।।


बाहरी-अप्राकृतिक लोक से,

आंतरिक दुनिया की ओर।

इस कदर,

कि मुलाकात हो सकें–

सत्य से, स्वत्व से;

ब्रह्मन् से और आत्मन् से।।


और हो सकें,

भीतरी दुनिया की मुलाकात भी,

प्रकृति से,

और उसके परे की दुनिया से।।

________________

23-04-2024

Rahul Khandelwal 

No comments:

Post a Comment

Impalpable

I wish I could write the history of the inner lives of humans’ conditions— hidden motivations and deep-seated intentions. Life appears outsi...