Saturday, June 29, 2024

क्या मानवीय व्यवहार में कुछ भी प्राकृतिक (natural) नहीं होता? स्वाभाविक (instinctive, intrinsic) कहना ज़्यादा उचित रहेगा?

“समय बीतने और मौसम बदलने के साथ इंसानों के जीवन से जुड़ी हुई दिनचर्याओं के कुछ हिस्से नहीं बदलते, जो उनके आस-पास रहने वाले लोगों के लिए एक-ही से नज़ारों में तब्दील हो जाते है”, टहलते वक्त यही ख़याल नीरज को घेरने लगा। चिंतन से भरे ख़यालों में घिरे रहने की आदत नए रास्तों का द्वार खोलती है और पुरानों का नए सिरे से मूल्यांकन करती है। ख़ैर।

रोज़ रात का भोजन कर वह छत पर टहलने आ जाता है। हमारे कुछ कृत्य आदतों का रूप ग्रहण कर लेते है, शायद हमारी इच्छाओं के बिना भी। यह उसने उस दिन जाना कि ऐसे परिणामों के पीछे हर बार सिर्फ़ इंसान की अपनी ही मर्ज़ी नहीं होती, कई बार अपनों की, जैसे मां और बहनों द्वारा दी गई, रोज़ाना की सीख भी इंसानी क्रियाओं को आदत में बदल देने की क्षमता रखती है।

आज भी टहलते वक्त नीरज को वही नज़ारा अपनी ओर आकर्षित करने लगा जिसे वह पिछले आठ महीनों से देखता आया है। आकर्षित भी कुछ यूं कि उस दृश्य को देख वह कई सवालों के साथ सोच में पड़ जाता है। सामने वाली इमारत की एक मंज़िल उसकी छत से दिखाई पड़ती है, जिस पर करीब आधी जगह पर दो कमरें बने हुए है और आधी जगह में खुला आंगन है। उन्हीं दो कमरों में से एक कमरें में झारखंड से आया हुआ एक दंपति अपने तीन बच्चों समेत (दो बेटी और एक बेटा), इस छोटे से परिवार के साथ किराए पर रहता है। आंगन के एक कोने में रसोई घर बना हुआ है, जहां उन बच्चों की मां दिन का अधिक समय गुज़ारती है।


खाना पकाते वक्त बड़ी बेटी रिया अपनी मां के पास आ जाती है और उस समय वहीं आस-पास ही रहती है; और छोटे भाई बहन कभी कमरे के भीतर तो कभी बाहर आंगन में खेल रहे होते है। पिता के काम पर चले जाने के बाद घर की यह जगह (यानी की रसोई) मां और बेटी को एक-दूसरे का, एक अलग प्रकार का साथी बनने का मौका देती है, शायद रिया की मां अपनी इच्छा या अनिच्छा से वह साथी चाहती भी है। कई बार हम चीज़ों को और अपने आस पास के लोगों को व्यवस्थाओं में ही बंधा हुआ देखना चाहते है, ना कम ना अधिक, बिलकुल जस का तस। कभी-कभी हम उनसे कोई अपेक्षा भी नहीं रखते, बस अपने आस पास उन्हें उनके ही रूप में, वैसा का वैसा ही, बने हुए देखना चाहते है।


नीरज सोचने लगा कि ये सब प्राकृतिक तो नहीं है, लेकिन क्या इसमें कुछ भी प्राकृतिक नहीं है? क्या स्वाभाविक कहना ज़्यादा उचित रहेगा? ऐसा क्यों है कि रसोई घर से जुड़े हुए काम काज के सिलसिले में मां अपनी बेटी में ही एक साथी को ढूंढती है? अगर रिया का भाई बड़ा होता, तो क्या वो रसोई घर में उसी तरह से मां का साथी बन पाता? मनुष्य में वे सभी तत्व कौन से है जिसके साथ वह जन्म लेता है और जो आगे चलकर उसके व्यवहार को निर्धारित करते है कि कौन-सी आदत का चुनाव एक लड़का करेगा और कौन-सी आदत का, एक लड़की? क्या किसी इंसान के बनते हुए मानवीय व्यवहार, उसके द्वारा चुने गए काम और उसकी आदतें सिर्फ़ सामाजिक निर्माण का ही परिणाम होती है? इन्हीं सब सवालों से वो घिरने लगा।

बीच-बीच में रिया कमरे के भीतर जाती, लेकिन मां की एक पुकार पर फिर बाहर आने को होती। चूंकि कमरे के बाहर ही एक तरफ़ रसोई घर बना दी गई है, तो रिया कमरे के किवाड़ पर लटक सी जाती, आधी भीतर और आधी बाहर। ऐसी स्थिति में ही वो मां के आदेशों को सुनती, मानो एक तरफ़ वो ये सब सुनना भी चाह रही हो और दूसरी तरफ़ नहीं भी- जैसे उसके शरीर का भीतर वाला हिस्सा विरोध का प्रतीक हो। मां कभी बोलकर तो कभी इशारों-इशारों में उसे सब बताती चली जाती और वो निर्देशों के अनुसार काम में हाथ बटाती चली जाती।

नीरज उन्हें देखता रहता, टहलता रहता और घिरता रहता चिंतन भरे सवालों से।

___________________

30-06-2024

Rahul Khandelwal 

Friday, June 21, 2024

Cycle


Dear Respondent, Is the space I give you sufficient enough to answer my further questions?

I ask a lot,

you try to answer all.

Queries get the response,

but curiosities don't.

I leave reluctantly and,

you with some thoughts.

I take a few steps back and,

give you some space,

to secure mine.

Once I find myself,

I start following you again.

________________

21-06-2024

Rahul Khandelwal 

Wednesday, June 19, 2024

Truth and Consciousness


Have you prepared yourself well enough to accept those truths that you already know as we become aware of such truths after a certain age (but we keep denying them) or do you still resist while accepting the same? Accepting the truth is never painful, only the resistance to accepting it is painful.

You also know the truth of this mortal life

seems so small since its inception

and have not changed its nature

remain at a standstill.

But deep enough in its meaning

containing as many interpretations

as many unfold it.


You hear it very often and repetitively

despite this, denial is the resort-

you choose preferably.

A corollary of which is revenge

what you consider appropriate

for others’ wrongdoings;

which is never righteous at any time.


With the lost consciousness of being who you are

carrying the baggage of the motivations

which are so unreal and not yours.

You act in order to wish to liberate yourself

vicious cycle is the place where you finally held.


Have you realized

who build up your mentalities and your consciousness;

and who drives your motivations?

If there is something unjustifiable you find

Erase it and place ‘YOURSELF’ instead.

___________________

18-06-2024

Rahul Khandelwal

Click on this link to listen my literary piece on YouTube.

Sunday, June 16, 2024

Stop Doing Politics Over Terrorism.

"Criticizing regimes for not detecting terrorist activities and failing to prevent such actions is one aspect. Conditions in terrorist-prone areas are complex and should be taken into consideration while making generalizations and judgements. Wrong activities are considered wrong, and they should be criticized, irrespective of the identities associated with them. If identities are associated with such activities, in such cases, asserting and facing the issues should be a priority rather than escaping from them, so that stereotypes, if any, could be debunked. Highlighting one aspect of a situation or reality in order to hide another is immoral and unethical. The process of involving in arguments and counter-arguments, if not performed critically, augments the existing stereotypes and acts as adding more fuel to the fire as the associated prejudices get reinforced."

We should avoid this.

___________________

10-06-2024

Rahul Khandelwal


Note: The image used in this blog is a painting made by Pariplab Chakraborty.

India General Election Results 2024.

"The matter of victory has importance in each game. This is also significant and one of many sides of the game. But what turns out to be one of the most important responses from the citizens of the country is that they are not ready to accept the type of mentalities, consciousness, and mass psychology that the dispensation has been trying to impose on them since the last decade. The point that also needs to be highlighted is the fact that the type of consciousness that the regime has been trying to impose in the name of religion is artificially created and contrary to the actual philosophy imbibed in the religious values, which the citizens understand better than the ones associated with power structures and they have chosen and rejected the same accordingly."

___________________

04-06-2024

Rahul Khandelwal


#IndiaGeneralElections2024

Thursday, June 13, 2024

Have you tried to pay attention to those sounds?


Are you able to listen to those voices coming out of the schematism of the innate structures of your inner self, which sometimes are in complete contradiction to the external self and identity of yours that are made by the prevailing conditions around you? Have you tried to pay attention to those sounds?

___________________

13-06-2024

Rahul Khandelwal

Friday, June 7, 2024

विभिन्न स्थितियां, समान आकांक्षाएं


उनका कद ऊंचा है बेहद

तरह-तरह की भ्रांतियों से

घिरा रहता है उनका औदा

कितनी असल, कितनी निर्मित है ये भ्रांतियां

दूर खड़ा वो दर्शक नहीं जानता


शायद निर्माण किया है मनुष्य ने इनका भी

बाकी धारणाओं की भांति ही

ताकि ना जा सकें कोई भी उनके समीप

परिणामस्वरूप बन जाएं एक और नई श्रेणी इंसानों के बीच

जिसे बनाता आया है मनुष्य अनंत काल से ही


फिर भी चाहा है उन्होंने इन सबके बीच भी

मिलन सिर्फ़ अपनी ही अंतरात्मा से

भीतर घोर अंधेरे में

निवास करती उस शांति से, अमन से और “मैं” से


जहां छिपने के लिए नहीं बचती कोई भी जगह

किसी भी भेद के लिए

जहां समाप्त हो जाता है

असल और निर्मित का सवाल

बचता है संबंध सिर्फ़ 'ब्रह्मन् और आत्मन्' का

 ___________________

07-06-2024

Rahul Khandelwal 

Click on this link to listen my literary piece on YouTube.

Impalpable

I wish I could write the history of the inner lives of humans’ conditions— hidden motivations and deep-seated intentions. Life appears outsi...