Wednesday, February 26, 2025

एक रिश्ता: माँ, स्मृति और सत्य


तुम्हारा स्मरण

छाया तुम्हारी

पलकें झपकने पर उस संसार में दिखती तुम्हारी छवि

मेरी अंतरात्मा के अस्तित्व का

कराती है एहसास मुझे


जो था कहीं धुंधला अब तक

दिखने लगता है स्पष्ट

मिटने लगती है स्थितियां कश्मकश की

दिखलाई पड़ने लगती है एक राह

जीवन के चौराहे पर खड़े मुझ एक मुसाफ़िर को

देर है करने की स्पर्श

एक स्मृति को तुम्हारी बस


कृत्रिमताएं छोड़ने लगती है अपना स्थान

उभरने लगता है सत्य

तुम्हारी एक ही याद से


तुम्हारी स्मृति का होना

मानो जैसे

भीतर निवास करते ब्रह्म से मिलना है माँ 

________________________

24-02-2024

Rahul Khandelwal 


Friday, February 14, 2025

Silent processes make noises; their impacts don't. Sadly, we notice neither of the cases.

 

Security personnel deployed outside the Jamia Millia Islamia in the view of students’ protest, in New Delhi.

The apparatuses involved in propagating the power of the states appear less violent in nature, which is not the actual case, as they use non-physical mechanisms to suppress the dissenting voices. The state now uses a large number of people in uniform who are visible everywhere, involved in the process of generating the production and reproduction of the influence of the power in order to transmit a message designed intentionally to the minds of others who are not part of the dissent and think twice and hesitate in case one wishes to. The objective of this mechanism is not to harm you externally but to condition your psyche and behavior in a certain way. 

___________________

14-02-2025

Rahul Khandelwal 

Saturday, February 8, 2025

तलाश


बाहरी शोर की फितरत है

परतों में तब्दील होते चले जाना

चेहरे के लिए एक नया कृत्रिम नकाब बन जाना

ढक लेती हैं ये धुंधली परतें फिर

तुम्हें, तुम्हारे 'स्व' को और सत्य को भी


सदियों से निरंतर कोई पुकार रहा है तुम्हें

तुम अपने ही 'अंश' की आवाज़ से अंजान क्यों हो?

क्या तुम नहीं जानते

कि विस्मृति शून्य की ओर ले जाती है

जहां से 'भूल' दोहराने की प्रक्रिया आरंभ होती है


तुम कैसे भुला सकते हो

कि न्याय की सबसे बड़ी अदालत तो वही है

झूठ के लिए जहां कोई स्थान नहीं—

तुम्हारा 'अंतर्मन'


अनसुनी गुहार को रोशनियाँ निगल गई हैं 

उस ओर जाती राह का पता अब तुम खो चुके हो

क्या अब भी तुम्हारे कानों को

चुप्पी की चीख सुनाई नहीं देती?

हाय! तुम पर दया आती है

कि तुम इन सबसे अंजान हो


स्मृतियों को ओझल होता देख

अतीत लगातार रो रहा है, आंसू झर रहे हैं 

कि अब अवस्थाएं बदल गई हैं 

पहले तुम ख़ुद को नियंत्रित करते थे

और अब महाख्यानों ने तुम्हें घेर लिया हैं 

तुम्हें अंधेरा चाहिए एक नए उजाले के लिए

___________________

08-02-2025

Rahul Khandelwal 


Impalpable

I wish I could write the history of the inner lives of humans’ conditions— hidden motivations and deep-seated intentions. Life appears outsi...